RS-CIT iLearn Assessment - 3

अपने कम्प्युटर को जाने (Exploring Your Computer ) | RKCL | VMOU kota | MyRKCL

यहाँ पर RS-CIT के ilearn Assessment में जो प्रश्न पूछे जाते वो सभी 10 प्रश्न यहाँ पर दिए गए है | ilearn Assessment में आपसे 10 प्रश्न ही पूछे जाते है | जिनके उत्तर आप इन प्रश्नो को देख कर दे सकते हो जिससे आपके असेसमेंट में 2 नंबर में से पुरे के पुरे दो नंबर प्राप्त कर सकते हो | यहाँ पर आपको Assessmnet - 3 दिया गया है | इस पहला Lesson - 3 अपने कम्प्युटर को जाने (Exploring Your Computer) के नाम से भी जाना जाता है |

Q 1. निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है ?

निम्न दर्शाया गया चित्र किसका उदाहरण है ? - GUI
  1. UNIX (यूनिक्स)
  2. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
  3. GUI (जी यु आई)
  4. Linux (लाइनेक्स)

Q 2. दर्शाये गये चित्र में खाली स्थान को भरें|

दर्शाये गये चित्र में खाली स्थान को भरें| - taskbar
  1. Folder (फोल्डर)
  2. Background (बैकग्राउण्ड)
  3. Taskbar (टास्कबार)
  4. Program function (प्रोग्राम फंक्शन)

Q 3. निम्न में से कौन (Operating System) आपरेटिंग सिस्टम के उदहारण नही है |

  1. यूनिक्स
  2. लाइनेक्स
  3. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  4. माइक्रोसाफ्ट विण्डो

Q 4. बिना --------------------------- के कोई भी कम्प्यूटींग डिवाइस (Computing device) काम नहीं कर सकती ।

  1. एल्पीकेशन सॉफ्टवेयर
  2. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम
  4. डाटाबेस मैनेजमेंट

Q 5. कोरटाना (Cortana)-------------------- की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है |

  1. मेलबॉक्स (Mailbox) की तरह इस्तेमाल होता है|
  2. इनबॉक्स (Inbox) की तरह इस्तेमाल होता है |
  3. सर्च (Search) बॉक्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है |
  4. उपरोक्त में से कोई नही|

Q 6. यह फोल्डर आपके द्वार डिलीट (delete) की गई फाईल्स और फोल्डर्स को टैम्पररी स्टोर करता है।

  1. रिसाईकिल बीन
  2. इनबॉक्स
  3. फोल्डर
  4. उपरोक्त में से कोई नही|

Q 7. दर्शाये गये चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें|

दर्शाये गये चित्र में खाली स्थान को नामांकित करें| - Scroll Bar
  1. Home (होम)
  2. Scroll bar (स्क्रॉल बार)
  3. Taskbar (टास्कबार)
  4. None of the above (कोई नही)

Q 8. दर्शाये गये कम्प्यूटर सिस्टम की संरचना (Structure of Computer system) में खाली स्थान भरें|

दर्शाये गये कम्प्यूटर सिस्टम की संरचना (Structure of Computer system) में खाली स्थान भरें| - Opreting software
  1. एल्पीकेशन सॉफ्टवेयर
  2. हकम्प्यूटींग डिवाइस
  3. प्रोसेस मैनेजमेंट
  4. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q 9. आप विंडोज स्टोर से क्या कर सकते हैं ?

  1. गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं|
  2. एप्स डाउनलोड कर सकते हैं|
  3. वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं |
  4. उपरोक्त सभी कर सकते हैं |

Q 10. कम्प्यूटर को बूट करना (Booting a Computer) का अभिप्राय क्या है?

  1. कंप्यूटर start करना
  2. Internet Explorer शुरू करना
  3. कंप्यूटर shut down करना
  4. कंप्यूटर standby mode में करना
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url