लागत लेखांकन की पद्धतियाँ (Methods of Cost Accounting) Part - 3
लागत लेखांकन की पद्धतियाँ (Methods of Cost Accounting) Part - 3
दोस्तो यहा पर आप 10 सवाल कर पाओगे शेष सवाल करने के लिए आपको पार्ट - 2 पर जाना पड़ेगा ओर इससे रेलेटेड नोट्स के लिए आपको पार्ट - 1 पर जाना होगा।
Q 1. When any item is produced in more than one process, the cost is determined based on which of the following methods? (जब किसी वस्तु का उत्पादन एक से अधिक प्रक्रियाओं में किया जाता है तो लागत का निर्धारण निम्न में से किस पद्धति के आधार पर किया जाता है ?)
- Job Costing Method (उपकार्य लागत पद्धति)
- Contract Costing System (ठेका लागत पद्धति)
- Process Costing Method (प्रक्रिया लागत पद्धति)
- Operating Cost Method (परिचालन लागत पद्धति)
Q 2. निम्न सूचना के आधार पर एक माह में कुल यात्री किलोमीटर की गणना करें-
बसों की कुल संख्या | : 4 |
एक माह में कार्य दिवस | : 25 |
एक बस द्वारा एक दिन में किये गए ट्रिप | : 5 |
मार्ग की दूरी (एक तरफ से) | : 20km. |
बस की क्षमता | : 50 |
सामान्य यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या | : 90% |
- 9,50,000 Passenger -Kms
- 9,00,000 Passenger -Kms
- 99,000 Passenger -Kms
- 9,12,000 Passenger -Kms
Q 3. निम्न सूचना के आधार पर Notional Profit ज्ञात करें-
Work Certified = Rs. 5,00,000
Work Uncertified = Rs. 60,000
Cost incurred up to date = Rs. 4,20,000
- Rs. 20,000
- Rs. 1,40,000
- Rs. 1,20,0000
- Rs. 4,40,000
Q 4. निम्न सूचना के आधार पर Estimated Profit ज्ञात करें-
Contract Price = Rs. 75,00,000
Cost incurred up to date = Rs. 58,00,000
Further Estimated Cost to be incurred = Rs. 4,00,000
- Rs. 12,00,000
- Rs. 10,00,000
- Rs. 15,00,000
- Rs. 14,00,000
Q 5. निम्न सूचना के आधार पर Notional Profit ज्ञात करें-
Work Certified = Rs. 45,00,000
Work Uncertified = Rs. 5,00,000
Cost incurred up to date = Rs. 42,00,000
- Rs. 8,00,000
- Rs. 7,40,000
- Rs. 10,20,000
- Rs. -2,00,000
Q 6. निम्न सूचना के आधार पर Estimated Profit ज्ञात करें-
Contract Price = Rs. 40,00,000
Cost incurred up to date = Rs. 22,00,000
Further Estimated Cost to be incurred = Rs. 14,00,000
- Rs. 18,00,000
- Rs. 10,00,000
- Rs. 6,00,000
- Rs. 4,00,000
Q 7. निम्न में से कितना लाभ P & L A/c में हस्तांतरित किया जायेगा यदि ठेका 91% प्रमाणित हुआ हो ?
Estimated Profit x Cash Received Contract Price Notional Profit x Work Certified Contract Price Estimated Profit x Work Certified Contract Price - उपरोक्त में से कोई भ
Q 8. निम्न में से कितना लाभ P & LA/c में हस्तांतरित किया जायेगा यदि ठेका 67% प्रमाणित हो गया हो ?
Notinal Profit x 1 x Cash Received 3 Work Certified Notinal Profit x 2 x Cash Received 3 Work Certified Estimated Profit x Work Certified Contract Price - उपरोक्त में से कोई भ
Q 9. निम्न में से कितना लाभ P & LA/c में हस्तांतरित किया जायेगा यदि ठेका 49% प्रमाणित हो गया हो ?
Notinal Profit x 1 x Cash Received 3 Work Certified Notinal Profit x 2 x Cash Received 3 Work Certified Estimated Profit x Work Certified Contract Price - उपरोक्त में से कोई भ
Q 10. निम्न में से कितना लाभ P & LA/c में हस्तांतरित किया जायेगा यदि ठेका 17% प्रमाणित हो गया हो ?
Notinal Profit x 1 x Cash Received 3 Work Certified Notinal Profit x 2 x Cash Received 3 Work Certified Estimated Profit x Work Certified Contract Price - कुछ भी हस्तांतरित नहीं किया जायेगा।
Q 11. निम्न में से कितना लाभ P & L A/c में हस्तांतरित किया जायेगा यदि ठेका 95% प्रमाणित हुआ हो ?'
Notinal Profit x 1 x Cash Received 3 Work Certified Notinal Profit x 2 x Cash Received 3 Work Certified Estimated Profit x Work Certified Contract Price - कुछ भी हस्तांतरित नहीं किया जायेगा।
Q 12. A truck starts with 8 tons of goods from station A On the way, it unloads 3 tons of goods at the station B and the remaining goods at station C it again takes 6 tons of goods from the station C and reach station A again. The distance from A to B, B to C and C to A respectively is 90 Km., 60 Km. And 70 Km. Calculate the absolute ton-Kms. (एक ट्रक A स्टेशन से 8 टन माल लेकर रवाना होता है। मार्ग में B स्टेशन पर 3 टन माल उतार देता है तथा शेष माल C स्टेशन पर उतार देता है। स्टेशन से फिर से 6 टन माल लेकर A स्टेशन पर वापस पहुच जाता है । A से B, B से c तथा C से A की दूरी क्रमशः 90 Km., 60 Km. तथा 70 Km. हो तो परिशुद्ध टन किलोमीटर की गणना करें।)
- 1,440
- 1,393
- 720
- 1,020
Q 13. A truck starts with 8 tons of goods from station A. On the way, it unloads 3 tons of goods at the station B and the remaining goods at station C. It again takes 6 tons of goods from the station c and reach station A again. The distance from A to B, d to C and C to A respectively Is 90 Km., 60 Km. And 70 Km. Calculate the commercial ton-Kms. (एक ट्रक A स्टेशन से ४ टन माल लेकर रवाना होता है। मार्ग में स्टेशन पर 3 टन माल उतार देता है तथा शेष माल स्टेशन पर उतार देता है। स्टेशन से फिर से 5 टन माल लेकर A स्टेशन पर वापस पहुच जाता है। A से 8, 9 से तथा C से A की दूरी क्रमशः 90Km., 80 Km.तथा 70Km, हो तो वाणिज्यिक टन किलोमीटर की गणना करें।)
- 1,440
- 1,393
- 720
- 1,020